#BIG BREAKING:रामगढ़ में सड़क हादसे में एक कार दो ट्रक के बीच पिस गई,चार की मौत की सूचना है,कई लोग गम्भीर रूप से घायल..

रामगढ़।रामगढ़ थाना क्षेत्र के राँची पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पटेल चौक के पास एक कार दो टेलर के बीच पिस गई। गुरुवार की दोपहर इस हादसे में कार पर सवार सात लोगों की गम्भीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही कार को टेलर के बीच से निकालने की कवायद भी शुरू कर दी है।पुलिस ने अभी 3 की मौत की पुष्टि की है,और तीन घायल । वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार चार की मौत हो गई जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं।

बताया जा रहा है जमशेदपुर जा रही कार रामगढ़ के चुटुपालू घाटी के प्रारंभ में पटेल चौक पर दुर्घटना का शिकार हो गयी।इसमें चार-माह माह की एक बच्ची की भी मौत हो गयी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल जिसे रिम्स रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे ये सभी जमशेदपुर जा रहे थे। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि ये लोग कहां से आ रहे थे।ऐसा लगता है कि कार ने दो टेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की होगी और इसी दौरान दोनों टेलर के बीच दूरी कम रह जाने की वजह से उसकी चपेट में आ गयी होगी।

error: Content is protected !!