झारखण्ड एसीबी की बड़ी कार्रवाई,हजारीबाग एसडीओ और एजी ऑफिस के कर्मी के ठिकानों पर छापेमारी

राँची।झारखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखण्ड एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है।बुधवार की सुबह एसीबी की टीम ने हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा और एजी ऑफिस के कर्मी समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। हजारीबाग जिला के एसडीएम शैलेश कुमार के आवास पर चल रही है।इसके अलावा उनके गिरिडीह के शास्त्री नगर मुहल्ले स्थित आवास पर एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है।

बता दें कि एसीबी की टीम गिरिडीह के शास्त्री नगर निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके पुत्र रिंकू सिन्हा मार्बल कारोबारी के घर सुबह सुबह दबिश डाली है। उदय शंकर प्रसाद के तीन पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत हैं। जिनमें शैलेश कुमार, एसडीओ हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा, एजी ऑफिस राँची, रिंकू सिन्हा, साईं मार्बल और नीलेश कुमार, एक्साइज विभाग साहेबगंज में पदस्थापित हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि एसीबी की टीम किन से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर छापेमारी करने पहुंची है।

error: Content is protected !!