झारखण्ड में मतदान से एक दिन पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई…. बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में राँची,पाकुड़ समेत एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

राँची।झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में राजधानी राँची समेत कई ठिकाने पर ईडी टीम छापेमारी कर रही है।ईडी की टीम मंगलवार की सुबह झारखण्ड की राजधानी राँची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में कुल 17 ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।राँची में ईडी की टीम ने बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन,माउंटेन व्यू रिसोर्ट,और बाली रिसॉर्ट सहित कई ठिकाने पर छापामारी कर रही है।

गौरतलब है कि बीते 16 सितम्बर को ईडी ने झारखण्ड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ के मामले की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।ईडी का आरोप है कि जिसके जरिए कथित तौर पर ब्लैक मनी बनाई गई।ईडी ने इस सिलसिले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है।यह केस झारखण्ड पुलिस की ओर से जून में राँची के बरियातू पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी, जो काम की तलाश में दलालों की मदद से बांग्लादेश से भारत में कथित तौर पर घुसपैठ कर आई थी।इसमें पांच से छह महिलाओं को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था।इन महिलाओं को एक बरियातू इलाके में एक रिसॉर्ट में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस प्राथमिकी में शिकायतकर्ता महिला के हवाले से कहा गया है कि उन्हें ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने का वादा करके वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से भारत लाया गया था।

एफआईआर के अनुसार, बांग्लादेश की रहने वाली लगभग 21 साल की युवती को एक अन्य लड़की की मदद से कोलकाता लाया गया था। 31 मई की आधी रात को निजी एजेंटों की मिलीभगत से युवती को जंगल क्षेत्र से अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कराई गई थी।इसके अलावा, मामला उन एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में अवैध घुसपैठ से संबंधित है जो घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता स्थापित करने के लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं।ईडी ने अनुसार, कई व्यक्ति अवैध घुसपैठ, फर्जी पहचान प्रमाण बनाने से संबंधित कानूनी गतिविधियों में शामिल हैं।ऐसे में बांग्लादेश से भारत में ऐसे व्यक्तियों की अवैध घुसपैठ और ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले एजेंटों के संबंध में जांच करना जरूरी है, जिनका उद्देश्य ब्लैक मनी बनाना और अन्य आपराधिक गतिविधियां करना है। इसके लिए एक व्यापक जांच जरूरी है।

वहीं राँची के अलावा झारखण्ड के पाकुड में भी ईडी की टीम छापामारी कर रही है।