झारखण्ड में नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, मुख्य साजिशकर्ता अमन धनबाद से गिरफ्तार….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।खबर के अनुसार नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई टीम ने रविंद्र उर्फ अमन सिंह को गिरफ्तार किया है।अमन सिंह पेपर लीक का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।

दरअसल, देवघर और हजारीबाग के बाद अब नीट पेपर लीक के तार धनबाद से जुड़ गए हैं। सीबीआई ने धनबाद में बुधवार को छापेमारी की है।दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी निवासी रविंद्र उर्फ ​​अमन को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने आरोपी अमन सिंह को धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर स्थित बापू नगर के बिंदु अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है। फिलहाल सीबीआई अमन से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि झारखण्ड में हुए नीट पेपर लीक मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं।पुलिस ने देवघर में छापेमारी कर प्रश्न पत्र बरामद किए थे। जो हजारीबाग के ओएसिस स्कूल सेंटर से हुबहू पाए गए।जिसके बाद सीबीआई टीम ने हजारीबाग में कार्रवाई की। कई दिनों तक ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की।जिसके बाद टीम ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमें हजारीबाग से जमालुद्दीन, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल शामिल हैं।इसके अलावा अब धनबाद से भी अमन को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!