नए साल के पहले दिन हज़ारीबाग जिले में बड़ा हादसा….कुंआ में डूबने से 5 लोगों की मौत,एक को बचाने में चार और डूब गए….

हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग जिले के चरही में नए साल के पहले दिन दिल दहलाने वाली घटना घटी है। पांच लोगों की मौत कुंआ में डूबने से हो गई। सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार,हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के ग्राम सरबहा में कुंआ में डूबने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण यह घटना घटी है।बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ।विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि पति ने अपनी मोटरसाइकिल लेकर कुएं में ही छलांगा मार दी। आसपास उसके दोस्त उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे और सभी की मौत हो गई।

पीड़ित परिवार के अनुसार पहले दो लोग कुंआ में उतरे। जब उन दोनों को डूबते हुए देखा तो दो अन्य व्यक्ति भी कुंआ में उतर गए।जिससे कुल पांच लोग डूबने से मौत हुई है। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकाला।

बताया जाता है कि 2 घंटे से अधिक मशक्कत करने के बाद कुंआ से पानी निकालने के बाद ही शव बाहर निकाला जा सका।पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि सुंदर करमाली और रूपा करमाली के बीच में विवाद हुआ था। सुंदर करमाली ने अपनी मोटरसाइकिल के साथ कुएं में छलांग लगा दी।उसे बचाने के लिए सूरज और राहुल करमाली कुएं में उतर गए।जब इन दोनों को डूबते हुए देखा तो दो सहोदर भाई विनय करमाली और पंकज करमाली कुएं में उतर गए।उन सभी की मौत हुई।सभी की उम्र लगभग 22 से 23 वर्ष बताई जा रही है।

चरही थाना में पदस्थापित एएसआई महावीर कुमार मेहता ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल लाया गया था।डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ही सभी का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। सभी मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया है।

error: Content is protected !!