Ranchi: स्टेशन रोड के एक होटल में युवती से हुए दुष्कर्म मामले की जांच के लिए पहुंची बंगाल पुलिस…

 

राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड में एक होटल में जांच करने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस सोमवार को पहुंची।यह मामला चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल एवीए प्लाजा का है,जहां बंगाल के पुरुलिया जिले की पुलिस जांच के लिए पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की अपने प्रेमी के साथ इस होटल में आकर रूकी रही थी। इसके बाद उस लड़की ने पुरुलिया में जाकर लड़के के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाई है। इसी मामले की जांच को लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस राँची पहुंची।चुटिया थाना पुलिस के सहयोग से पुरुलिया पुलिस ने होटल में जाकर छानबीन की है।

error: Content is protected !!