राँची बंद को लेकर सड़कों पर उतरे बंद समर्थक, कई जगह लगाया जाम

 

राँची।सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति द्वारा बुलाए गए राँची बंद के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में आगजनी और जाम की स्थिति बनी हुई है।सरना समिति के समर्थकों ने कई स्थानों पर टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस बल यातायात को सुचारू करने में जुटी हुई है

बंद को देखते हुए पुलिस न केवल सतर्कता बरत रही है, बल्कि बंद समर्थकों को सख्त चेतावनी भी दी गई है कि अगर किसी ने गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।हालांकि बंद समर्थकों के आगे प्रशासन की चेतावनी हवा हवा हो गई है। जहां-जहां बंद समर्थक पहुंच रहे हैं,जबरदस्ती बंद कराया जा रहा है।

राँची बंद को देखते हुए सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था सिरम टोली फ्लाईओवर के पास लगाई गई है।सिरम टोली के पास वज्र वाहन के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।यहाँ भी मुंडा चौक के पास सड़क जाम कर दिया गया है।


वहीं दूसरी तरफ बंद समर्थकों के द्वारा राँची के रिंग रोड में कई स्थानों पर सड़क पर टायर जला कर उसे ब्लॉक कर दिया गया है। जिसके चलते रिंग रोड के आसपास गुजरने वाले सभी रास्ते पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

अब तक जानकारी के अनुसार बंद समर्थकों ने राँची के कई चौक चौराहों को जाम कर दिया है।जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

error: Content is protected !!