बालू लदे हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,इकलौते बेटे की मौत,दोस्त गंभीर…

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के हदारी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बालू से भरे हाइवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में पोखरिया गांव निवासी बलदेव महतो के इकलौते पुत्र माइकल कुमार की मौत हो गई। उसका साथी बड़काखुर्द निवासी सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना उस समय हुई, जब माइकल अपने दोस्त के साथ नानी के घर चपरख गांव जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। घायल सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राँची रिम्स रेफर किया गया है।मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। साथ ही घटना की गहन जांच की भी मांग की है। स्थानीय लोगों ने यातायात नियमों को सख्त करने की मांग की है। पोखरिया गांव में मातम का माहौल है।

error: Content is protected !!