फुटबॉल खिलाडियों से भरा ऑटो पलटा,एक की मौत,पांच घायल,एक रिम्स रेफर…

लातेहार।जिले के लातेहार-बालूमाथ मुख्य मार्ग पर ओलहेपाट गांव के समीप मंगलवार की देर शाम फुटबॉल मैच खेलकर वापस घर लौट रहे खिलाड़ियों से भरा ऑटो पलट गया।ऑटो पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई,वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार,ऑटो में सवार सभी लोग कल्याणपुर (लावालौंग) से फुटबॉल मैच खेलकर वापस अपने घर लौट रहे थे.इसी दौरान ओलहेपाट गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो ने मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया.इससे उसके नीचे दबने से शिव कुमार नायक (20 वर्ष) पिता परमेश्वर नायक की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं, अमित नायक पिता नरेश नायक, मनोहर नायक पिता नरेश नायक, संदीप नायक पिता भुनेश्वर नायक, दीपक नायक पिता बरन नायक व रौशन नायक पिता स्व नंदकिशोर नायक (सभी ग्राम दिरीदाग, बालूमाथ ) निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉ सुरेंद्र कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया।गंभीर रूप से घायल रोशन नायक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

error: Content is protected !!