तेज रफ्तार में कार हाइवा में पीछे से घुसी, दो की घटना स्थल पर ही हुई मौत..
राँची।तुपुदाना थाना क्षेत्र के रिंगरोड ओवरब्रिज पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार पीछे से हाईवा में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हाइवा के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में रवि मिंज (46) और पार्वती कच्छप (35) शामिल है। दोनों कार से गुमला से दवा लेकर लौट रहे थे। रवि मिंज साखे टोली का रहने वाले थे और पार्वती कच्छप टोनको की। दोनों मृतकों कार की आगे की सीट पर बैठे थे। हाईवा बिल्कुल नई थी और धीरे धीरे चल रही थी। कार इतनी तेजी में थी कि अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और कार हाइवा के अंदर घुस गई। घटना की सूचना मिलते ही तुपुदाना ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को हाइवा के नीचे से निकाला। फिर दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। शव को पुलिस ने रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
धुर्वा में कार को ट्रक ने मारी टक्कर तीन घायल
इधर धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 मोड़ पर एक ट्रक ने एक कार में धक्का मार दिया। कार में दो महिला और एक पुरुष सवार थे। जो घायल हो गए। कार को धक्का मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक घटना स्थल से फरार। घटना बुधवार की रात्रि 9:30 बजे के आसपास हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।