Ranchi:खलारी में हथियारबंद अपराधियों ने हाइवा को जलाया,पुलिस जांच में जुटी है…
राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक हाइवा को जला दिया। यह घटना गुरुवार देर रात खलारी में हुई है। जहां देर रात कुछ हथियारबंद लोग आए और एक हाइवा को आग लगा दी। हाइवा जलाने के बाद वे लोग वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।इस घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया या फिर उग्रवादी संगठनों ने दिया है इसकी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात एक से डेढ़ बजे के बीच जेहलीटांड़, बड़कीटांड़ के बीच ट्रांसपोर्टिंग रोड पर हुई।डंपर (संख्या जेएच 01टी/9938) राय निवासी अरुण सोनी का है।मिली जानकारी के अनुसार, 10-12 लोग खलारी सीमेंट फैक्टरी परिसर में कोयला अनलोड कर वापस पुरनाडीह जा रहे डंपर को जेहलीटांड़ के निकट सड़क पर ही रोक लिए।उनमें से कई के पास पिस्टल था।चालक को डंपर से नीचे उतारा और डंपर में आग लगा दी।चालक को करीब 100 मीटर तक पैदल साथ ले गए, फिर वहीं छोड़ दिया।इस दौरान दो बार हवाई फायरिंग भी की।डंपर जेपी बीना थर्मल पावर प्लांट के लिए पुरनाडीह से कोयला ढुलाई में लगा था।घटना की सूचना मिलने पर खलारी थाना पुलिस वहां पहुंची और जानकारी ली। बाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।सीआईएसएफ के अधिकारी ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।