कुर्की की कार्रवाई से पहले हुआ हाजिर,डब्लू सिंह गिरोह के अनु विश्वकर्मा ने किया सरेंडर,साथी को मारी थी गोली
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में गैंगस्टर डब्लू सिंह गिरोह का कुख्यात अपराधी अनु विश्वकर्मा ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया। बाईपास रोड निवासी अनु ने पिछले साल दिवाली की रात एक व्यक्ति को गोली मारी थी।पुलिस ने अनु के घर पर कोर्ट में हाजिर होने का इश्तहार चिपकाया थाघटना में हाउसिंग कॉलोनी निवासी राकेश मालाकार घायल हुए थे। लंबे इलाज के बाद उनकी जान बची। घटना के बाद से फरार अनु को पुलिस सात महीने तक नहीं पकड़ पाई। 12 मई को शहर थाना पुलिस ने अनु के घर पर कोर्ट में हाजिर होने का इश्तहार चिपकाया था।
सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के अनुसार, पुलिस के दबाव में अनु ने सरेंडर किया है। जांच के लिए उसे रिमांड पर लिया जा सकता है। राकेश और अनु पुराने परिचित हैं। घटना वाली रात दोनों ने तीन अन्य लोगों के साथ शराब पी थी। नशे में विवाद के बाद अनु ने राकेश पर गोली चलाई थी।मामले में राकेश के 14 वर्षीय बेटे के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। अनु, कुणाल सिंह हत्याकांड में भी शामिल रहा है। चुनाव के दौरान उसे जिला बदर किया जाता है। उस पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता है और रील बनाने का शौकीन है।