राँची के रिंगरोड रास्ते हो रहा पशु का तस्करी,तीन पिकअप वैन में लदे 53 मवेशी पकड़ा गया,चार गिरफ्तार…

राँची।राजधानी राँची के रिंगरोड रास्ते पशु की तस्करी का कारोबार हो रहा है।इसका खुलासा तब हुआ जब सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन पिकअप वैन में लोड 53 मवेशी को पकड़ा है।यह मामला जिले के कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित हुसिर गांव के पास की है।जहां सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से तस्करी के लिए ले जा रहे तीन पिकअप वैन को पकड़ा है। जिसमें 53 मवेशी लदा हुआ था। इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी है।वहीं तीन से चार तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई है।पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

एक दिन पहले पकड़ा गया था प्रतिबंधित पशु का 15 टन चमड़ा

इससे पहले बीते 14 अक्टूबर की रात राँची से कोलकाता जा रहे 15 टन प्रतिबंधित पशु का चमड़ा राँची पुलिस ने पकड़ा था।पुलिस की टीम ने के कांटाटोली से जा रहे ट्रक को नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक से आगे पकड़ा हैं।साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था।

error: Content is protected !!