Aman Saw Encounter:जगुआर की टीम ने बम को किया डिफ्यूज, आठ घंटे बाद गैंगस्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा…

 

पलामू।झारखण्ड के गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ मामले में बरामद जिंदा बम को झारखण्ड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया है।बता दें चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढा के इलाके में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का एटीएस ने एनकाउंटर किया है एटीएस के टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर से अमन साव को लेकर राँची जा रही थी।इसी क्रम में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एटीएस के काफिले पर बम से हमला हुआ था।इस हमले में अमन साहू को छुड़ाने की कोशिश हुई थी।इसी दौरान मुठभेड़ में अमन साहू मारा गया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा बम बरामद किया था। जगुआर की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और दोनों बम को विस्फोट कर नष्ट किया है।

बम से हमले के दौरान अमन साहू ने एटीएस के जवान से इंसास राइफल छीन लिया था। इस छीना झपटी में हुई फायरिंग से जवान जख्मी हुआ है। हथियार छीनने के बाद अमन साहू भागने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम में वह मारा गया। इस दौरान अमन की हथकड़ी लगी हुई थी, जबकी शरीर में रस्ती भी बंधी हुई थी।

सुबह 9:30 के करीब गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ में मारा गया। एनकाउंटर के बाद दंडाधिकारी एवं एफएसएल के टीम मौके पर पहुंची।दंडाधिकारी ने शव का पंचनामा किया, वहीं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से बम एवं गोली के सैंपल लिए हैं। आठ घंटे बाद शाम 5:30 बजे के करीब अमन साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया।

एसपी ने बताया कि अमन साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एटीएस की टीम पर हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। मामले में आगे अनुसंधान किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि अमन साव को कितनी गोली लगी है।जख्मी जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसकी हालत खतरे से बाहर है। एटीएस के टीम रायपुर से अमन साव को लेकर राँची जा रही थी इसी क्रम में चैनपुर के इलाके में बम से हमला किया गया था।पुलिस पूरे मामले में अभियान चला रही है और जांच कर रही है।

 

error: Content is protected !!