मतदान केंद्र के आस पास आजसू प्रत्याशी के लिए बांट रहे थे पैसे, प्रशासन ने किया गिरफ्तार।

जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुराबंदा में बूथ पर पैसा बांटते हुए प्रदीप बलमुचू के समर्थक को गिरफ्तार कर लिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार आजसू प्रत्याशी के प्रदीप बलमुचू पक्ष में पैसा बांटते चाईबासा निवासी और बलमुचू के सहयोगी देवीशंकर दत्ता के साथ एक और व्यक्ति को पुलिस ने भाखर स्कूल, बूथ संख्या 192 से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार हुए समर्थक से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार घाटशिला से आजसू प्रत्याशी के प्रदीप बलमुचू पक्ष में पैसा बांटते चाईबासा निवासी और बलमुचू के सहयोगी देवीशंकर दत्ता के साथ एक और व्यक्ति को पुलिस ने उस भाखर स्कूल, बूथ संख्या 192 से उस समय गिरफ्तार किया जब दोनों वोट देने आए मतदाताओं को आजसू प्रत्याशी के प्रदीप बलमुचू पक्ष में वोट देने के लिए पैसा बांट रहे थे और प्रदीप बलमुचू पक्ष वोट देने की अपील कर रहे थे.

error: Content is protected !!