Ranchi:पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जलकर राख,बाल-बाल बचे पिता-पुत्र..

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के सदा बहार चौक के रहने वाले राहुल कुमार की हुंडई कार पेड़ से टकरा गई,जिससे कार में आग लग गई।घटना मंगलवार सुबह खरसीदाग ओपी क्षेत्र के भूसुर मोड़ के समीप हुई।जब राहुल अपनी हुंडई कार संख्या जेएच 01 एफडब्ल्यू 1148 से अपने शिक्षक पिता उपेंद्र कुमार को उनके खूंटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेमता छोड़ने जा रहे थे।उसी दौरान सामने एक कार आ जाने के कारण कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई। राहुल और उनके पिता उपेंद्र किसी तरह खुद को बाहर निकलने में सफल रहे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण वे असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के बाद राहुल कुमार ने खरसीदाग ओपी में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!