करीब एक महीने बाद हत्याकांड में दो दोस्त गिरफ्तार, गांजा पीने के दौरान विवाद में हुई थी हत्या…

राँची।जिले के अनगड़ा थाना पुलिस ने करीब एक महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा कर लिया है।सिल्ली थाना क्षेत्र के टुटकी नवाडीह निवासी 24 वर्षीय दुकानदार प्रेम कुमार महतो की हत्या उसके दो दोस्तों ने की थी। इस मामले में पुलिस सोमवार को प्रेम के मित्र लक्ष्मण बिरहोर और एक नाबालिग दोस्त को धर दबोचा। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने लक्ष्मण बिरहोर को जेल और नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।बताया जाता है कि 20 मई तीनों बंद पड़ी खदान के पास बैठकर गांजा पी रहे थे। इसी बीच प्रेम ने लक्ष्मण को गालियां देते हुए अपशब्द कह दिया, इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे लाठी और पत्थर से कूचकर मार डाला और शव खदान में फेंक दिया। थाना प्रभारी चमरा मिंज ने बताया कि शव की शिनाख्त 25 दिन बाद प्रेम के परिजनों ने की थी। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।