दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद झारखण्ड में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेगी चौकसी, जिला पुलिस भी रहेगी अलर्ट….
राँची।महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज आने-जाने के दौरान रेलवे स्टेशनों पर हो रही भगदड़, भीड़भाड़ व विधि व्यवस्था संबंधित परेशानियों को देखते हुए झारखण्ड पुलिस ने भी ठोस रणनीति बनाई है। एडीजी अभियान डॉ. संजय आनंदराव लाठकर ने इस मुद्दे पर सोमवार को सभी रेल पुलिस व जिला पुलिस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ेगी। जिला पुलिस भी अलर्ट रहेगी। इसके लिए जिला पुलिस व रेलवे स्टेशन के नियंत्रण कक्ष आपसी समन्वय से विधि व्यवस्था संभालने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह व्यवस्था 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले को देखते हुए की जा रही है।
बैठक के क्रम में दिनांक- 26.02.2025 तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर यात्रियों के यात्रा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने से संबंधित निम्न तथ्यों पर व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये :-
1.जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं स्थानीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कन्ट्रोल रूम से आपसी समन्वय स्थापित की जाय ताकि रेलवे स्टेशन और जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम में सीधा समन्वय बना रहे।
2.रेलवे स्टेशन कन्ट्रोल रूम एवं उसके माध्यम से जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम में उक्त स्टेशन पर आने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेन विशेषकर जो बनारस / प्रयागराज की ओर जा रही हो या वहाँ से आ रही हो, की जानकारी उपलब्ध रखना सुनिश्चित की जाय।
3.सभी पुलिस अधीक्षक / उपायुक्त जिला में कम से कम एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी एवं दण्डाधिकारी को ऐसे रेलवे स्टेशन, जहाँ पर भीड़ अधिक होने की उम्मीद हो, पर प्रतिनियुक्त करेंगे, जो वहाँ के सुरक्षा व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे। उक्त प्रतिनियुक्त प्रभारी अधिकारी / दण्डाधिकारी का मोबाईल नम्बर / वॉट्सऐप नम्बर इत्यादि रेलवे कन्ट्रोल रूम और जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आपसी समन्वय स्थापित कर आपातकालीन स्थिति में यथाशीघ्र यात्रियों को सहयोग एवं विधि-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे से आपसी समन्वय स्थापित कर माईकिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित की जाय ताकि आवश्यकता अनुसार Announcement कर भीड़ सुव्यस्थित किया जा सके।
4.भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर ट्रैफिक की सम्पूर्ण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यात्रियों के भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु पुलिस पदाधिकारी / दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाय।
5.जी०आर०पी०/ आर०पी०एफ० के साथ रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी द्वारों / भागों में पर्याप्त संख्या में बल उपलब्ध कराया जाय ताकि अनावश्यक लोग या बिना टिकट के लोग स्टेशन पर पीक आवर में प्रवेश न करें। जिला स्तर से प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी / दण्डाधिकारी / बल (जो स्टेशन की सम्पूर्ण सुरक्षा के प्रभार में होगा) का दायित्व होगा कि वह स्टेशन में प्रवेश एवं निकास वाले सभी भागों को चिन्हित करके रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उस स्थान का प्रयोग भीड़ को कम करने में किया जा सके। प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी / दण्डाधिकारी रेलवे स्टेशन से लगातार सम्पर्क में रहेंगे ताकि ट्रेनों के आवागमन के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके एवं स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों पर सवार यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
6.प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी / दण्डाधिकारी यह समीक्षा करेंगे कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त सी०सी०टी०भी० कवरेज है अथवा नहीं। यदि है तो वहाँ पर जी०आर०पी०/आर०पी०एफ० के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सी०सी०टी०भी० के माध्यम से भीड़ वाले स्थानों पर नजर रखेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अविलम्ब वांछित कार्रवाई की जा सके।
7.प्रयागराज महाकुंभ मेला को लेकर यात्रियों का आवागमन मुख्यतः रेल मार्ग से हो रहा है जिसमें काफी संख्या में स्टेशनों / ट्रेनों में पुरूष/महिला/बच्चे / बुजूर्ग पूरे परिवार के साथ यात्रा करने को आतुर रहते हैं जिससे रेलवे स्टेशन / ट्रेन में जरूरत से ज्यादा काफी भीड़-भाड़ इकट्ठा हो जाने के कारण यात्रियों द्वारा ट्रेन को पकड़ने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी जाती है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं को सुदृढ़ की जाय।
8.प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी / दण्डाधिकारी रेलवे स्टेशन से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यह जानकारी अवश्य पता करेंगे कि कौन सी ट्रेन रद्द है एवं अचानक किसी कारण से कौन सी ट्रेन रद्द की गयी है।
9.प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी / दण्डाधिकारी रेलवे से आपसी समन्वय स्थापित कर यात्रियों के आवागमन को लेकर स्टेशन पर बनाये गए फुट ओवर ब्रीज पर विशेष ध्यान देंगे ताकिफुटऑवर ब्रीज पर एक साथ काफी भीड़-भाड़ इकट्ठा न हो सके। भीड़-भाड़ इकट्ठा होने पर यात्रियों में भगदड की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
10.आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन पर यथासंभव एक एम्बुलेंश पारायेडिक्स स्टाफ के साथ प्रतिनियुक्ति की जाय। स्थानीय पुलिसकर्मी के पास प्राथमिकी उपचार किट उपलब्ध रहे। उपायुक्त अपने स्तर से डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करेंगे इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
11.प्रयागराज महाकुंभ मेला को लेकर अधिक से अधिक संख्या में आने वाले भीड़ की संख्या की आसूचना का संकलन निश्चित रूप से पूर्व में ही एकत्रित कर ली जाय ताकि स्टेशन पर काफी भीड़ इकट्ठा होने पर यात्रियों के लिए सड़क मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाय ताकि रेलवे पर कम बोझ पड़ सके तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि यात्रियों द्वारा प्रयोग किए जा रहें सड़क मार्गों पर दुर्घटना न हो इसकी सतर्कता बरती जाए।
सभी बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / उप-महानिरीक्षक उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में संजय आनन्दराव लाठकर अपर पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के अतिरिक्त अखिलेश झा प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक राँची, अमोल विनुकांत होमकर पुलिस महनिरीक्षक, अभियान, नरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक, रेल,प्रियदर्शी आलोक पुलिस उप-महानिरीक्षक, रेल, विजय आशीष कुजूर, पुलिस अधीक्षक, सी०टी०सी० मुसाबनी भौतिक रूप से एवं तदाशा मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक, रेल झारखण्ड, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/आर०पी०एफ० के पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक / रेलवे के वरीष्ठ पदाधिकारी, राँची/धनबाद/देवघर / पलामू / कोडरमा और अन्य जिलों के उपायुक्त तथा सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक (रेल सहित) एवं अन्य पदाधिकारी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।