10 महीने बाद हुआ खुलासा:माँ ने प्रेमी संग मिलकर 8 साल की बेटी की करायी थी हत्या..महिला सहित तीन गिरफ्तार
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो पुलिस ने 10 माह पहले जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में लगभग 8 वर्ष के एक आदिवासी बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर कर हत्या के मामले का उद्भेदन किया है।बच्ची की माँ ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर कांड को अंजाम दिया था, क्योंकि प्रेम प्रसंग में बच्ची बाधक बन रही थी।पुलिस ने इम मामले में मृतका की माँ उसके प्रेमी बाबूदास मूर्मू और प्रेमी के दोस्त शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि बच्ची की माँ के प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर उसकी जानकारी में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था।पुलिस ने इस मामले में डीएनए टेस्ट सहित अन्य पहलुओं पर जांच करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है।एसपी ने बताया कि मृतका की माँ का प्रेम प्रसंग था। जिसका विरोध बच्ची कर रही थी। इसी कारण से बच्ची की हत्या की गई।
बता दें आठ साल की आदिवासी बच्ची उसकी दादी के मायके शादी समारोह में अपनी दादी,माँ और पिताजी के साथ आई थी। शादी में शामिल होकर वापस घर लौटने की तैयारी थी। लेकिन इसी बीच बच्ची गायब हो गई। जिसके बाद काफी खोजबीन की गई, पर उसका कोई पता नहीं चल सका।घटना के दूसरे दिन सुबह खून से लथपथ शव घर के बगल सुनसान झाड़ियों में मिलने की सूचना पर पेटरवार थाना से पुलिस की टीम पहुंची। इस मामले में पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।उसके बाद पुलिस की लंबी जांच पड़ताल के बाद खुलासा हुआ है।