रोजगार सेवक को पांच हजार घूस लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार, मनरेगा की योजना में पैसे लेने का आरोप…
गढ़वा।झारखण्ड के पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में एक रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रोजगार सेवक गढ़वा जिले के रंका के कोरवाडीह पंचायत में तैनात था। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया कि गढ़वा जिले के रंका के कोरवाडीह के रहने वाले अखिलेश चौधरी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उनके नाम पर मनरेगा के तहत डोभा का योजना स्वीकृत है।
अखिलेश चौधरी ने कहा कि पंचायत में डोभा निर्माण के भुगतान के लिए मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के एवज में रोजगार सेवक घूस मांग रहे हैं। शिकायत के बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन किया था। सत्यापन के बाद बुधवार को एसीबी ने ट्रैप लगाते हुए रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को गिरफ्तार किया है गुलजार अंसारी पर अखिलेश चौधरी से पांच हजार रुपए घूस लेने का आरोप है।गिरफ्तार रोजगार सेवक गढ़वा के रंका के कंचनपुर का रहने वाला है।
एसीबी की टीम रोजगार सेवक को गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ किया है।पूछताछ के बाद गुलजार अंसारी के मेडिकल जांच करवाई गई और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि घूस लेने के आरोप में रोजगार सेवक गिरफ्तार किया गया है।