एसीबी ने पंचायत सेवक को रंगे हाथों 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा…सिंचाई कूप निर्माण में 20 हजार की मांगी थी रिश्वत…

 

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले में सदर प्रखंड के जमशेदपुर में पदस्थापित पंचायत सेवक वतन कुमार को एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण के अभिकर्ता असिकुल से पंचायत सेवक ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। अभिकर्ता ने इसकी शिकायत दुमका एसीबी से की। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने कार्रवाई की योजना बनाई।मंगलवार को एसीबी की टीम सुबह 11 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद थी। शिकायतकर्ता ने वतन कुमार को प्रखंड कार्यालय बुलाया। पंचायत सेवक एक नाश्ता दुकान में पहुंचे। वहां शिकायतकर्ता से बातचीत और चाय-नाश्ते के बाद उन्होंने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली।एसीबी ने रिश्वत के नोटों पर पहले से कलर पाउडर लगा रखा था। जैसे ही पंचायत सेवक ने रिश्वत ली, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। केमिकल से हाथ धोने पर वतन कुमार के हाथों पर रंग स्पष्ट दिखाई दिया।एसीबी ने इस कार्रवाई की जानकारी बीडीओ को दी। टीम पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर दुमका ले गई। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया।

error: Content is protected !!