Ranchi:चुटिया के रहने वाले युवक ने अपने नानी घर अपर हटिया में की खुदकुशी…

 

राँची। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया में रहने वाले 30 वर्षीय मन्नू साहू ने गुरुवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मन्नू साहू पेशे से कार चलता था।अपना कार भाड़े पर चलाता था। घटना की जानकारी उसके परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना को दी । सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस अपर हटिया स्थित उसके आवास पहुंची। पुलिस के आने के बाद शव को फंदे से उतारा गया और रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मन्नू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी था। इस वजह से अक्सर वह तनाव में रहता था। मन्नू के परिजनों ने यह भी बताया कि वह मूल रूप से चुटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन अपर हटिया में अपने नानी के घर रहता था। वही से गाड़ी चलाने का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में और स्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है मन्नू के कमरे से कोई सुसाइड नोट या कोई अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। उसके परिजनों ने कहा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेवार नहीं है।

error: Content is protected !!