तेज रफ्तार में बाइक पेड़ से टकरायी,एक युवक की मौत
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के लोयाबाद में पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है।जानकारी के अनुसार, जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह में रविवार की अहले सुबह एक बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया।इस हादसे में उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान लोयाबाद सात नंबर निवासी सुरेश विश्वकर्मा के 24 वर्षीय पुत्र शशि विश्वकर्मा के रूप में की गयी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक रविवार सुबह 5:30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर लोयाबाद से सेंद्रा की ओर जा रहा था।तभी मदनाडीह के पास मृतक के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो पेड़ से जाकर टकरा गया।हादसे के बाद आसपास के लोगों ने युवक को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया।लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद युवक का शव उसके घर लाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया। युवक के घर से जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी।परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता सुरेश विश्वकर्मा और भाई बाहर काम करते थे।ऐसे में शशि का अंतिम संस्कार उनके आने के बाद सोमवार को किया जायेगा। मालूम हो कि मृतक मजदूरी करता था।