Ranchi:बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर,बाइक पर बैठा एक युवक की मौत,बाइक चला रहे युवक घायल….

राँची।राँची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में राँची-टाटा मार्ग पर रुगड़ी गांव के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और वहीं उसका साथी घायल हो गया। घटना सोमवार की सुबह सात बजे की है। मृतक अनिल मुंडा (19 वर्ष) तमाड़ की लुंगटू पंचायत के लुंगटू गांव का निवासी था। वहीं बाइक चला रहा जलेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि बाइक से दोनों युवक रांगामाटी जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। घायल जलेश्वर को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। इधर सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!