पलंग पर लेटे-लेटे रसगुल्ला खा रहा था किशोर, गले में फंसने से हो गई मौत
जमशेदपुर। झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में एक 17 वर्षीय किशोर की गले में रसगुल्ला फंसने से मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक, गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव में 17 वर्षीय अमित सिंह घर में पलंग पर लेटे-लेटे मोबाइल देखते हुए रसगुल्ला खा रहा था।इस बीच, रसगुल्ला अमित के गले में फंस गया, जिससे अमित छटपटाने लगा। घटना के वक्त घर पर केवल अमित के चाचा रोहिणी सिंह ही थे। उन्होंने अमित के गले के अंदर अंगुली डालकर रसगुल्ला निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।ग्रामीणों के सहयोग से अमित को निरामय नर्सिंग होम लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने युवक अमित को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।रोहिणी सिंह ने कहा कि मैं तीन माह बाद बाहर से काम से लौटा हूं। सुबह अमित गालूडीह स्टेशन से बाइक पर मिठाई लेकर घर पहुंचा था। वह पलंग पर लेटे-लेटे मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था। इसी क्रम में रसगुल्ला उसके गले में अटक गया।घटना के वक्त अमित सिंह के पिता सुजीत सिंह बांकी पंचायत गए हुए थे। मां उर्मिला सिंह भी घर पर नहीं थी। अमित की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।अमित की एक छोटी बहन है, जो उसे सोमवार को राखी बांधने वाली थी।रक्षाबंधन के एक दिन पहले हुई इस घटना से पूरे गांव के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।