खूंटी:टेंपू से ले जा रहा था 52 लाख का अवैध डोडा, एक तस्कर गिरफ्तार

 

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी पुलिस ने सिलादोन में टेंपो से तस्करी कर ले जा रहे 348 किलो अवैध डोडा बरामद किया है।टेंपो चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा की कीमत लगभग 52 लाख रुपए है।इस सम्बंध में डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि खूंटी पुलिस ने सिलादोन भाया चुकरु रोड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक मालवाहक टेंपो को रोका गया,जिसमें से 348 किलो अवैध डोडा बरामद हुआ। पुलिस को देखकर टेंपो को एस्कॉर्ट कर रहा एक अन्य युवक बुलेट छोड़ फरार हो गया।पुलिस ने बुलेट को भी जब्त कर लिया है।आगे की कार्रवाई जारी है।