लातेहार:मासूम बच्चे की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई….बोकारो से एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार..!

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे की हत्या करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्तमान में झारखण्ड पुलिस विभाग में कार्यरत है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस सभी पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है।

घटना के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस टीम ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की थी। छानबीन के दौरान पुलिस को यह पता चला कि पूर्व में जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट में प्रशिक्षण के लिए आए पुलिसकर्मी का कुछ दिन पहले मासूम के पिता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।इस दौरान आरोपी ने बच्चे के पिता को धमकी दी थी कि इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।हालांकि बाद में उसे जंगल वार फेयर स्कूल से वापस बोकारो भेज दिया गया था। छानबीन में पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी रविवार की रात को बाइक से नेतरहाट आया था। इस शक के अधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी ने ही बच्चे को घर से उठाकर ले गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी पुलिस विभाग में कार्यरत है।इस मामले से जुड़े अन्य पहलू की भी जांच चल रही है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

बता दें नेतरहाट में 20 घंटे से लापता एक मासूम बच्चे का वीभत्स शव बरामद होने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया था। बच्चे की हत्या जिस बेरहमी से की गई थी, उसे देखते हुए लोगों के हृदय कांप गए थे। दरिंदे ने 10 वर्षीय मासूम के दोनों आंख फोड़ दिए थे उसके शरीर पर चाकू तथा सरिया से गंभीर घाव किए गए थे।हत्या के बाद आरोपी ने शव को अस्पताल के पास झाड़ी में फेंक दिया था, जो 20 घंटे बाद बीते कल सोमवार को बरामद किया गया।

error: Content is protected !!