बंद घर से एक व्यक्ति की सड़ी हुई लाश बरामद, एक सप्ताह से बंद था दरवाजा
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के भरनो क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक होटल संचालक का शव उसके बंद घर से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गढ़ाटोली गांव के 50 वर्षीय गंदूर उरांव के रूप में हुई है।मिशन चौक स्थित दामाद के घर में अकेले रहने वाले गंदूर एक छोटा होटल चलाते थे। पिछले एक सप्ताह से उनका घर बाहर से बंद था। शुक्रवार को घर के आसपास दुर्गंध आने पर उनके दामाद ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गंदूर का शव बेड के नीचे पड़ा मिला।परिजनों के अनुसार, गंदूर शराब का अधिक सेवन करता था। वह पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश करता था और अंदर से दरवाजा बंद कर लेता था। उसकी बेटी और दामाद बगल के घर में रहते हैं।शव को प्लास्टिक में लपेटकर बाहर निकाला गया सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को प्लास्टिक में लपेटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब 5 दिन पहले हुई होगी। भरनो पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।