बासुकीनाथ मुख्य बाजार में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुईं राख,लाखों का नुकसान…

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में बासुकीनाथ के मुख्य बाजार में अचानक लगी आग से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई। देवघर और दुमका से दमकल की चार गाड़ी आने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आगू पर काबू पाया गया। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहे। दरअसल, शनिवार देर रात लगभग 12 बजे रात मुख्य बाजार में भीषण आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई।

घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। साथ ही जिला प्रशासन को इस घटना को लेकर सूचित किया गया। बासुकीनाथ के दर्जनों युवक सीमित साधनों से आग पर काबू पाने में लगे हुए थे, लेकिन आग की भयावता के सामने किसी की कुछ नहीं चली।आग के कारण चाय की दुकानों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए। बताया जा रहा है कि शुरुआत में आग मुख्य बाजार में लगी और देखते ही देखते चुड़ी गली की तरफ फैल गई, जिसमें इस गली की लगभग सारी दुकानें जलकर राख हो गईं।आग लगने के लगभग दो घंटे बाद दुमका दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक सारी दुकानें राख में तब्दील हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।सबसे बड़ी बात है कि यह पांचवीं बार बासुकीनाथ में आग लगी है।कई बार यहां के लोग दमकल गाड़ी की मांग कर चुके हैं, परंतु हर बार सिर्फ उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला। एक बार फिर राज्य सरकार व जिला प्रशासन से दमकल गाड़ी की मांग की है।

error: Content is protected !!