खूंटी के तोरपा में हुआ भीषण सड़क हादसा,तीन बाराती की मौत,अन्य घायल

राँची ।झारखण्ड के खूंटी जिले भीषण सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और छह लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। यह घटना खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बारकुली गांव से बारात जा रही थी। उसी समय सवारी गाड़ी और हाईवा में जोरदार टक्कर हुई। इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!