गुमला:चैनपुर अनुमंडल के बुमतेल गांव की युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जारी।गुमला जिले के चैनपुर अनुमंडल के जारी थाना क्षेत्र के बुमतेल गांव निवासी प्रमिला कुमारी पिता महेन्द्र मुण्डा उम्र 20 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका प्रमिला कुमारी पिछले एक महीने से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी।वहीं मृतिका के परिजनों ने बताया की शुक्रवार की रात हमलोग सभी परिवार खाना खाकर सोने चले गए तभी वह किसी को कुछ बिना बताए घर से चली गई। जब सुबह वह अपने कमरे में नहीं दिखी तो हमलोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।सुबह गांव के लोग जब अपने खेतों की ओर जा रहे थे तो देखा की सिकरी नाला रोड के पास आम के पेड़ में रस्सी के सहारे युवती लटकी हुई है। जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान अपने बेटी प्रमिला के रूप में की। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जारी के जिप सदस्य दिलीप बड़ाईक थाना प्रभारी आदित्य कुमार ए एस आई बिनोद शर्मा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

सुंदरम कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!