नाले में गिर गई एक कंपनी की बस, 8 कर्मचारियों की मौके पर मौत,कई घायल….ग्रामीणों ने कई लोगों की बचायी जान….

 

पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारिश के दौरान सरदूलगढ़- बठिंडा रास्ते पर एक बस सड़क से फिसलकर गंदे नाले में जा गिरी। इस एक्सीडेंट की वजह से बस में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने यात्रियों को बचाना शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची। अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और लोगों ने दम तोड़ दिया है।

घटना की जानकारी मीडिया को देते हुए बठिंडा शहर के विधायक जगरूप सिंह गिल ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों का इलाज शहीद भाई मणि सिंह अस्पताल में जारी है। चिकित्सा अधिकारी को पूरी तरह से ध्यान देने के लिए कह दिया गया है।

इधर घटना के प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक बहुत तेज बारिश हो रही थी। नाले में गिरने से पहले बस पुल पर लगी रेलिंग से टकराई और उसके बाद सीधे नाले में गिर गई। हम लोग वहां पर भाग कर पर पहुंचे और सबसे पहले यात्रियों को बचाने की कोशिश करने लगे। हम ने कुछ लोगों को बचाया लेकिन बारिश की वजह से इस काम में बहुत जोखिम था। कुछ देर में वहां पर एनडीआरएफ की टीम आ गई और उन्होंने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।

घटना के तुरंत बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने कहा कि दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने डूब रहे लोगों की मदद की, वे कई लोगों की मदद करने में कामयाब रहे। अगर ऐसा न होता तो मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती थी। बस में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की जा सकी है। हमने क्रेनों की मदद से बस को बाहर निकाल लिया है। बस नाले में कैसे गिरी और इसके क्या कारण रहे इसकी जांच जारी है।