राँची में बकरी चोरों की धुनाई, गुस्साए लोगों ने कार को भी तोड़फोड़ कर किया बर्बाद,पुलिस ने बकरी चोर को भीड़ से बचाया…

 

राँची।राजधानी राँची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रविवार को बकरी चोरों की शामत आ गई। बकरी चोरी करते हुए चोर रंगे हाथ पकड़े जाने पर भीड़ के हत्थे चढ़ गया।भीड़ ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है।हालांकि चोर के कुछ साथी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी चोरों की कार को निशाना बनाया और उसे तोड़फोड़ कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

बता दें झारखण्ड में बकरी चुराने के दौरान पकड़े जाने पर अक्सर भीड़ चोरों के साथ बेहद कड़ाई से पेश आती है लेकिन इसके बावजूद बकरी चोर अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला राँची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है।जहां बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की।घटनास्थल पर जिसे मौका मिला उसने चोर पर अपना हाथ साफ कर लिया।गनीमत रही कि पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और चोर को भीड़ से छुड़ा कर थाने ले गई।

बकरी चोरी को लेकर लोगों में इस कदर गुस्सा था कि मौके पर मौजूद बकरी चोर की कार को भी नहीं छोड़ा। जब पुलिस ने चोर को अपने साथ थाना ले गई तो लोगों ने मौजूद चोर की कार को ही पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया।गुस्साए लोगों ने कार के शीशे, आगे का कवर सब को तोड़ दिया है।

इधर सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने बताया की चोरी कर जितनी भी बकरियां ले जाया जा रहा था,सबको बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि कई चोर भीड़ को देख कर फरार हो गए।मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर बकरियां चुरा कर ले जा रहे थे। इसी वजह से भीड़ के द्वारा मारपीट की गई।

error: Content is protected !!