तिलैया डैम में गिरी कार, दो की मौत, एक की हालत गंभीर…

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा में राँची-पटना मुख्य मार्ग जवाहर घाटी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।जिसमें राहुल का शव बरामद कर लिया गया है।जबकि उसके एक साथी आशीष के शव की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार तिलैया के फल व्यवसायी राहुल कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ बरही से तगादा कर वापस तिलैया लौट रहा था।इसी बीच जवाहर घाटी के पास राहुल की कार अनियंत्रित हो गई और तिलैया डैम में गिर गई।इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से एक शव की तलाश की जा रही है।

वहीं, कार में सवार सौरव ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया है। जबकि एक युवक लापता बताया जा रहा है।यह पूरी घटना कोडरमा जिला और हज़ारीबाग जिला की सीमा बरही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।इधर, घटना की जानकारी पाकर बरही थाना प्रभारी आभास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से आशीष के शव की तलाशी शुरू कर दी है।

बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को हाइड्रा की मदद से डैम से बाहर निकाला गया।फिलहाल कार में सवार एक युवक का शव बरामद किया गया है। जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही है।वहीं, घायल युवक को कोडरमा से रिम्स रेफर किया गया है।जबकि तीसरे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है और उसकी भी तलाश जारी है।

error: Content is protected !!