चलते-चलते अचानक ब्रेक हुआ फेल, बीच सड़क पलटा ऑटो, 1 की मौत, 10 घायल
साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में सोमवार को ब्रेक फेल होने से एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया। इस घटना में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हादसा जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी में हुआ। दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऑटो की छत पर भी कुछ लोग बैठे हुए थे।
इधर, दुर्घटना के बाद ऑटो चालक संजू बास्की मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया।हादसे में मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।ऑटो में ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे।घायलों में रौशमी किस्कु (9), लिली किस्कु (9), बुधराम बास्की (14), कहामुनि सोरेन (40), मोरिता मुर्मू (18), पप्पू मुर्मू (30), मरियम हांसदा (10), मेरीला मुर्मू (13), चंची बास्की (12) और मरांगमय सोरेन शामिल हैं। सभी घायल बोरियो थाना क्षेत्र के बागमुंडी गांव के रहने वाले हैं।
घायलों ने बताया कि वे सभी गांव के ही चालक संजू बास्की के ऑटो से बोरियो से साहिबगंज के महादेवगंज स्थित खेत में काम करने जा रहे थे।जिलेबिया घाटी से उतरते समय ऑटो का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।