गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा 7 अपराधी, लूट की योजना बना रहा था….देसी कट्टा,चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद…
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस ने लूट की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए हैं।एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि 1 मई की रात गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में एक घटना हुई थी। करीब 10 अज्ञात बदमाशों ने पांच बाइक पर सवार होकर मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घर में डकैती की थी। पीड़ित की शिकायत पर गांडेय थाने में मामला दर्ज किया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की। छापेमारी में 7 अपराधियों को पकड़ा गया। इनके पास से चोरी की बाइक, 6 मोबाइल, 2900 रुपए नकद, 3 जिंदा कारतूस और देसी कट्टा बरामद हुआ।पूछताछ में आरोपियों ने डकैती में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में नया केस दर्ज किया है। पकड़े गए बदमाशों में राजू मंडल उर्फ हरिनंदन मंडल, गोपाल यादव, मोतिउल रहमान, माजीद अंसारी, आसिफ अंसारी, नाजिर अंसारी और सलाउद्दीन अंसारी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ पहले से कई थानों में मामले दर्ज हैं।