पटना में बम ब्लास्ट से इलाके में मचा हड़कम्प,एक बच्ची घायल,पुलिस जांच में जुटी है…
पटना।बिहार की राजधानी पटना में जोरदार बम धमाका हुआ। इस बम धमाके में एक बच्ची के घायल होने की खबर है। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। तो वहीं, इस पूरे घटना के बाद लोगों के बीच भय कायम हो गया है। बता दें कि, यह पूरी घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के कमरू पासी गली की है।इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, दो गुट देर रात आपस में भिड़ गए थे। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान देखते ही देखते एक गुट की ओर से बम फेंक दिया गया। जिसके बाद जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और स्थिती को काबू में करने का प्रयास किया। टाउन एएसपी दीक्षा भी इस दौरान मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि घटना को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।इस घटना में एक बच्ची के घायल होने की भी सूचना है, जिसके बाद इलाज के लिए उसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया।इधर, घटना को लेकर पूरे इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि रात करीब दस बजे बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एवं इसके आसपास की दुकानें बंद हो रही थीं। ग्राहकों की भीड़ लगभग न के बराबर थी। दुकानदान प्रतिष्ठान बंद कर घर लौटने की तैयारी में थे। तभी तेज धमाका हुआ, जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई।लोग जब तक कुछ समझ पाते कि तेज आवाज के साथ एक और धमाका हुआ। इसके बाद बाकरगंज मोहल्ले में कुछ पल के लिए सन्नाटा पसर गया। लगभग 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद जब बाहर से किसी प्रकार की आहट नहीं मिली, तब दुकारदार उस ओर भागे, जिधर से धमाके की आवाज आई थी। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो माहौल शांत होने के बाद पुलिस गली में घुसने की हिम्मत जुटा पाई। घटनास्थल से सुतली, तीन का डिब्बा एवं बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद हुई है। पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
छानबीन में मालूम हुआ कि एक सात वर्षीय बच्ची घर के दरवाजे के पास पिता के इंतजार में बैठी थी। धमाके की आवाज सुन कर वह सहम गई। इस दौरान एक स्प्लिंटर उसे जा लगा, जिससे वह चीखने लगी थी। जलन के कारण वह लगातार रो रही थी। स्थानीय लोग उसकी ओर दौड़े, मगर आरोपी फरार होने में कामया रहा।