राशन दुकानदार की दबंगई:तय मूल्य से अधिक कीमत वसूलने का किया विरोध तो दुकानदार ने युवक की पीट-पीट कर दी हत्या..बाप-बेटा गिरफ्तार…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना इलाके में एक युवक की हत्या पीट-पीट कर दी गई।घटना को अंजाम देने का आरोप एक दुकानदार तथा उसके घर के 13 सदस्यों पर लगा है।घटना थाना इलाके के कारूडीह की है। मृतक घोडथम्भा ओपी क्षेत्र के बाघमारा निवासी 35 वर्षीय उदय यादव था। घटना के पीछे की वजह दुकानदार द्वारा सामान की तय कीमत से अधिक वसूली करने का विरोध रहा है।

इस मामले को लेकर थाना को दिए आवेदन में मृतक के चचेरे भाई मदन यादव ने कहा कि दोनों भाई अपने फुफेरा भाई के पुत्र की शादी में सापामारण गांव आए थे।रात के समय समारोह में पत्तल, ग्लास और चावल कम पड़ गया।ऐसे में दोनों भाई कारूडीह स्थित दिलीप साव के दुकान पहुंचे। यहां सामान खरीदने के बाद दुकानदार ने तय मूल्य से अधिक की मांग कर दी।

ऐसे में दोनों भाइयों ने निर्धारित मूल्य लेने का आग्रह दुकानदार से किया तो दिलीप ने साफ मना करते हुए कहा कि रात में सामान लोगे तो दोगुना मूल्य देना होगा। इसी बात कर कहासुनी होने लगी। इस बीच दिलीप और उसके घर के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने लोहे के रड, बेलचा से दोनों को मारना शुरू कर दिया।मेरे चचेरे भाई को वहीं पर मार गिरा दिया गया।जबकि मैं जख्मी हालात में किसी तरह अपने फूफा के घर पहुंचा और अपनी जान बचायी

मृतक के चचेरा भाई ने अपने आवेदन में दुकानदार दिलीप साव, दिलीप साव के पुत्र कृष्णा साव, अभिषेक साव एवं विवेक साव के अलावा बहू पूजा देवी, काजल देवी के साथ-साथ जीतेन्द्र साव, श्रीकांत साव, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, किशोर साव समेत अन्य को आरोपी बनाया है।

थाना प्रभारी सतेंद्र पाल ने कहा कि खरीदारी को लेकर हुई कहासुनी में युवक को पीटा गया। घायलवस्था उदय नामक युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बचा नहीं। घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।13 लोगों को नामजद किया गया है। इस मामले में अभियुक्त दिलीप साव और उसके पुत्र विवेक साव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकियों की खोज जारी है।गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।

फोटो-मृतक

error: Content is protected !!