Ranchi:शेयर ट्रेडिंग ने नाम पर साइबर ठगों ने आर्मी के जवान से 5.20 लाख ठगा…बिटकॉइन में निवेश का लालच देकर महिला से 2.12 लाख की ठगी…

 

 

राँची।राँची के दीपाटोली आर्मी कैंट में पदस्थापित जवान से साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 5.20 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में मुकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आर्मी के जवान मुकेश ने आवेदन में कहा कि उन्हें 19 मार्च को केशव नामक व्यक्ति ने फोन किया। शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा का लालच दिया। उसने मध्यप्रदेश निवासी रोहित तिवारी का नंबर दिया। कहा कि शेयर ट्रेडिंग में रोहित एक्सपर्ट होने की बात बताई। रोहित से संपर्क करने पर उसने उनका आधार कार्ड लिया और फेक आईडी बना दी।अभिषेक जाट नामक व्यक्ति के खाते में पहले 20 हजार रुपए जमा कराया। इसके बाद रोहित और केशव ने उन्हें व्हाट्सऐप पर लाभ दिखाकर उनसे विभिन्न तिथियों में 5.20 लाख रुपए लिया। जब वह पैसा मांगा तो रोहित तिवारी बहाना बनाने लगा। कहा कि उसे नुकसान हुआ है। 1.76 लाख बचा हुआ है और बाकी राशि डूब गई है। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उन्हें 20 हजार रुपए दिया। कहा कि बाकी राशि भूल जाओ। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इधर बरियातू की रहने वाली प्राची अरुंधति से टेलीग्राम के जरिए बिटकॉइन में निवेश का लालच देकर साइबर ठगों ने उनसे 2.12 लाख रुपए की ठगी कर ली। प्राची अरुंधति के बयान पर बुधवार साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में कहा कि वह बिटकॉइन में कुछ राशि निवेश की थी। उन्हें कुछ टास्क भी दिए गए, जिसे वह पूरा भी की। बिटकॉइन साइट पर उन्हें राशि अधिक दिखाए गए। जब वह पैसे की निकासी करना चाहा तो उनसे राशि की डिमांड की गई। इसके बाद साइबर ठगों ने उनसे 25 मार्च से लेकर अब तक विभिन्न तिथियों में 2.12 लाख रुपए बिटकॉइन साइट पर जमा करवाया।लेकिन, उन्हें राशि नहीं दी गई। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है

error: Content is protected !!