घर से मिला महिला का सड़ा-गला हुआ शव,हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास एक घर से महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया। मृतिका की पहचान स्व.रामनाथ विश्वकर्मा की 44 वर्षीय पुत्री आरती देवी के रूप में हुई है। आरती के चेहरे पर चोट के कुछ निशान पायें गये हैं, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार आरती देवी की शादी लगभग 25 साल पहले गढ़वा जिला के वंशीधर नगर में हुई थी। शादी के 15 साल बाद उसके पति की मौत हो गई।पति की मौत के बाद से आरती पलामू में अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी।माता-पिता के निधन के बाद से आरती अकेली रह रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से आरती को किसी ने नहीं देखा था। इसी बीच आज बुधवार की सुबह जब उसके घर से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने रेहला पुलिस को इसकी सूचना दी।

सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरती के घर पहुंची तो दरवाजा खुला मिला। घर के अंदर जाने पर आरती का शव जमीन पर पड़ा मिला।शव पूरी तरह से फूला हुआ था और उससे दुर्गंध आ रही थी।शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरती की मौत 4-5 दिन पूर्व ही हुई होगी।आरती के चेहरे पर चोट के कुछ निशान पायें गये हैं, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

error: Content is protected !!