Ranchi:ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…
राँची।चुटिया थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें संजय कुमार सिंह और उसका सहयोगी अनीश कुमार उर्फ राहुल कुमार शामिल हैं। दोनों के पास से कई लैपटॉप, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चुटिया के कृष्णापुरी में संजय और उसके साथी ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।चुटिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर 23 अप्रैल की रात करीब 11 बजे पुलिस ने कृष्णापुरी रोड नंबर-5 में छापेमारी की। संजय कुमार सिंह को उसके घर से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना स्थायी पता तेलमर, नालंदा और वर्तमान पता कृष्णापुरी रोड नंबर-5, चुटिया बताया। उसके साथ अनीश कुमार उर्फ राहुल कुमार भी मिला। उसका पता कोटवा थाना, जिला मोतिहारी बताया गया।
राहुल के पास से एक काले बैग में तीन मोबाइल, एक मैकबुक, दो लैपटॉप, तीन लैपटॉप चार्जर, तीन मोबाइल चार्जर, एक्सिस बैंक का नया एटीएम कार्ड और चार डायरी मिलीं। डायरी में सॉफ्टवेयर डिजाइन और कोडिंग की जानकारी लिखी थी। सभी सामान जब्त कर गवाहों के सामने सूची बनाई गई।
पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात कबूल की। बताया कि उनका ऑफिस रोस्पा टावर, मेन रोड, राँची में है। वहीं से और घर से भी ठगी करते हैं। इसके बाद पुलिस टीम दोनों को लेकर रोस्पा टावर पहुंची। वहां पांचवें तल्ले पर स्थित विभा निवास ऑफिस से पांच लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, डायरी, फर्जी रिज्यूम और अन्य उपकरण बरामद किए गए।
बताया कि जांच में पता चला कि संजय और राहुल ने भोल्मो लॉजिस्टिक का क्लोन सॉफ्टवेयर बनाकर लीड जनरेट किया। फिर सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी और नौकरी के झूठे विज्ञापन भेजते थे। फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से पैसे लेते थे।दोनों आरोपियों को चुटिया पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया।