बोकारो में झारखण्ड एटीएस टीम ने शुरू की जांच….आरोपी के घर की ली गई तलाशी, आतंकी हमले के समर्थन में किया था पोस्ट…

 

बोकारो।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का समर्थन करने वाले बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर निवासी मो.नौशाद (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले के बाद उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वहीं, गुरुवार को पुलिस आरोपी के घर पहुंची और वहां तलाशी ली। इस संबंध में झारखण्ड ATS भी जांच कर रही है।नौशाद के पिता मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि वो दरभंगा (बिहार) के रहने वाले हैं। उनका बेटा पढ़ाई के लिए कई जगह गया, लेकिन सहारनपुर के मदरसे से लौटने के बाद उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था। उन्होंने बताया कि नौशाद न केवल विरोध की बातें करने लगा, बल्कि परिवार के साथ भी गाली-गलौज करता था। मुस्ताक ने यह भी माना कि नौशाद ने गलत किया है।

बलीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत नौशाद के घर की तलाशी ली गई ताकि यदि कोई साक्ष्य मिले तो उसे सख्त सजा दिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि घरवालों से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी कुछ खुलासा नहीं किया जा सकता।

बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नौशाद का कोई सहयोगी तो नहीं है और अगर है तो वह कहां है। उन्होंने बताया कि ATS की टीम भी जांच में जुटी हुई है और फिलहाल कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि एसआई अजय कुमार के बयान पर उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में बताया कि उसने सहारनपुर देवबंद से पढ़ाई की है। वह लोहरदगा के गिदो प्रखंड के एक मस्जिद में बच्चों को पढ़ाता है।

बालीडीह पुलिस ने जब नौशाद के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो उस पर ढेरों आपत्तिजनक पोस्ट मिले, जो लोगों को भड़काने के लिए काफी थे। उसने वॉलपेपर पर रिजेक्ट वक्फ अमेंडमेंट एक्ट-2025 का पोस्टर लगा रखा है। वक्फ एक्ट के विरोध में कई आपत्तिजनक पोस्ट किया है।

पुलिस के मुताबिक वह यूपी के माफिया अतीक अहमद को अपना हीरो मानता है, जबकि भाजपा नेता को दुश्मन। उसने 15 दिसंबर 2024 को भी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था।

error: Content is protected !!