डीजीपी,मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार

 

राँची। सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार हुआ है।कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार की दोपहर सुमन सौरभ नाम के युवक को मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार किया है।इसके बाद राँची पुलिस ने रामगढ़ पुलिस को इस युवक को सौंप दिया।यह युवक सोशल मीडिया पर सीएम, कल्पना सोरेन और डीजीपी के खिलाफ और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस हरकत आई और कार्रवाई करते हुए युवक गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर रामगढ़ में मामला दर्ज हुआ था।इसलिए राँची पुलिस ने युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया।पुलिस युवक को लेकर रामगढ़ निकल गई है।

error: Content is protected !!