कपड़ा दुकान में एएसआई सहित दो पुलिस वालों को महंगी पड़ी दबंगई, सीसीटीवी फुटेज के बाद एसपी ने किया निलंबित
गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले में पुलिस को दबंगई महंगी पड़ गई। एएसआई के साथ एक जवान निजी दुकान में एक शख्स के साथ दबंगई कर रहे थे। दबंगई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। मामले की सूचना पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई और साथ मौजूद जवान को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही एसपी ने विभागीय कार्रवाई की बात कही है।बताया गया कि एएसआई अशोक यादव और आरक्षी प्रभाष सिंह एक दुकान में कपड़ा खरीदने गए थे।उसके बाद दुकान में एक युवक को कपड़ा दिखाने को कहते हैं। दुकान में मौजूद स्टाफ पुलिस को कपड़ा निकाल कर दिखाता है। पुलिस वालों को कपड़ा पसंद नहीं आने पर दूसरा कपड़ा निकालने कहते हैं।इसी दौरान दुकान के स्टाफ से कुछ मामूली कहासुनी होती है। फिर पुलिस के पदाधिकारी अपना रौब दिखाते हुए उसे जबरन दुकान से खींच कर बाहर लाते हैं और धक्का मुक्की करते हुए उसे गश्त कर रही वाहन में बैठाकर थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।
पुलिस की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।हलांकि बाद में दुकान के स्टाफ को छोड़ दिया गया। स्टाफ ने बताया कि उसके साथ गाड़ी में ले जाते समय मारपीट व अभद्र व्यवहार भी किया गया। ये पूरा मामला एसपी अनिमेष नैथानी के पास पहुंचा।एसपी ने सीसीटीवी फूटेज देख त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी अशोक यादव और आरक्षी प्रभाष सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।उन्होंने कहा कि इससे पुलिस की छवि खराब हुई है और लोगों का पुलिस पर विश्वास कम होगा।