इनकम टैक्स पदाधिकारी बनकर छापेमारी करनेवाले गिरोह के दो गुर्गे बुंडू से गिरफ्तार

राँची।पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कोटशिला में इनकम टैक्स पदाधिकारी बनकर बीड़ी निर्माता सह व्यवसायी के घर छापेमारी करनेवाले गिरोह के दो गुर्गों को कोटशिला पुलिस ने राँची के बुंडू से गिरफ्तार कर लिया। कोटशिला पुलिस ने बुंडू पुलिस की मदद से रविवार की तड़के बुंडू में छापेमारी कर दोनों गुर्गों को उनके घर से धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपी बुंडू के नवरात्रटोली निवासी पारस दास और अस्पताल टोली निवासी विजय खंडित उर्फ पोचू शामिल हैं। हालांकि बंगाल पुलिस को बुंडू के दो अन्य युवकों की तलाश थी पर वे पुलिस को हाथ नहीं लगे। लेकिन कोटशिला पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, बुंडू से गिरफ्तार दोनों युवक एक गिरोह के लिए काम करते हैं। इसी गिरोह के 10-12 सदस्यों ने जिनमें चार युवतियां हैं पिछले दिनों स्वयं को इनकम टैक्स विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी कहकर कोटशिला थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पहले एक बीड़ी निर्माता सह व्यवसायी के घर छापेमारी करने का ढोंग रचा था। घर के सभी सदस्यों को एक कोने में बिठाकर गैंग के सदस्यों ने कहा कि उन लोगों को कोलकाता इनकम टैक्स ऑफिस से भेजा गया है।

बताया जाता है छापेमारी का नाटक करते समय गैंग ने बड़ी मात्रा में नगदी और सोना के जेवरात जब्त करते हुए एक सीजर लिस्ट भी बनाई, परंतु सीजर लिस्ट पीड़ित परिवार को नहीं सौंपी। गैंग के सदस्य स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ियों से वहां पहुंचे थे। नगद और जेवरात जब्त कर लौटने के दौरान पीड़ित परिवार की एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त करने का स्वांग रचा था, परंतु आपस में बातचीत करने के बाद गैंग के सदस्यों ने बोलेरो को वहीं छोड़कर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।

जांच के क्रम में मिले सुराग के आधार पर कोटशिला पुलिस रविवार की तड़के बुंडू पहुंची। सूत्रों के अनुसार गैंग में बुंडू के अतिरिक्त राँची के भी कई युवक और युवतियां शामिल हैं।

error: Content is protected !!