ट्रक की टक्कर से महिला की मौत…शादी समारोह से जीजा संग बाइक से लौट रही थी महिला…

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के सिंघानी चौक पर एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय खुशबू कुमारी नामक महिला की मौत हो गई। बड़कागांव की रहने वाली खुशबू झूमरा में शादी समारोह से अपने जीजा के साथ लौट रही थी।सिंघानी चौक के पास बीएसएफ मेरू कैंप से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे उनके जीजा को मामूली चोटें आई हैं।

मृतका के परिवार ने ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। खुशबू के पीछे दो छोटी बच्चियां हैं।पुलिस ने शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!