डीजीपी अनुराग गुप्ता से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात…अनिल टाईगर हत्याकांड का खुलासा करने की मांग..
राँची। झारखण्ड की राजधानी राँची के कांके में अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और राज्य में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने की मांग पर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मुलाकात की।राँची के विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की। उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखण्ड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। लोगों का पुलिस पर विश्वास कम हो रहा है।विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राँची जिले में दिन-दहाड़े हत्या, चोरी-डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं।हाल में ही कांके में भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गयी।एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी मुख्य आरोपी का अब तक पता नहीं चल पाया है। अनिल महतो टाईगर की हत्या के दूसरे दिन ही रवि स्टील में भूपल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
सीपी सिंह ने कहा है कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि अनिल महतो टाईगर हत्याकांड की जांच चल रही है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात पर चिंता जतायी कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है। साहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठायेगी।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता शशिभूषण भगत, प्रीतम साहू, अनिल महतो टाईगर के भाई अनुज कुमार महतो व अन्य शामिल थे।