युवती को घर के पास से ले गया और किया दुष्कर्म, आरोपी को परिजनों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले..
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को संजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कर्रा थाना क्षेत्र के हसबेड़ा गांव का निवासी है।इसकी पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है।डीएसपी ने बताया कि मंगलवार शाम युवती अपने घर के बाहर थी।इसी क्रम में आरोपी वहां पहुंच गया और युवती को झाड़ी के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त मिली जब वे युवती को ढूंढते हुए झाड़ी के तरफ गए। इस दौरान परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की लिखित शिकायत पर मुरहू थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
इधर डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि अड़की पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में मैपा स्तिथ पटाहेसेल गांव निवासी जगरनाथ उर्फ सोमा मुंडा और रुता मुंडा शामिल हैं।दोनों अपराधी बाजार हाट करने वाले व्यापारियों से किसानों से हथियार के बल पर लूटपाट की योजना बना रहे थे.इसकी जानकारी मिलने पर अड़की थानेदार प्रवीण कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और अड़की-खूंटी मुख्य मार्ग से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।