रात में देर से घर आने पर माँ ने डांटा तो बेटे ने माँ की हत्या कर दी,आरोपी बेटा गिरफ्तार
जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है।जहां एक बेटे ने शराब के नशे में कुदाल से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।घटना नाला थाना क्षेत्र के कुम्बेड़िया गांव की है।मृतका की पहचान नीलमुनि सोरेन (55) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात ललन सोरेन जब अपने घर पहुंचा तो उसकी मां ने उसे देर रात घर आने पर डांट लगाई।इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।जिसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर हमला कर दिया।उसने मां पर कुदाल से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जिससे मां की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, मां की मौत के बाद बेटे ने शव को घर में खिड़की के पीछे छिपा दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को जब पास के गांव के लोगों को इसकी भनक लगी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।वहीं बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी बेटे ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
इस मामले को लेकर जब नाला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बेटा ललन सोरेन गुरुवार की देर रात घर पहुंचा था।उसकी मां ने उसे डांट दिया था।जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नशे की हालत में गुस्से में आकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है।मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।