राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा जूता कारोबारी के हत्यारे….गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है…
राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में बीते गुरुवार की देर शाम को हुए जूता दुकानदार भूपल साहू की गला रेतकर हत्या मामले में राँची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।राँची पुलिस ने फिल्मी अंदाज में आरोपी युवक को दबोचा है।सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक घटना के बाद अंडरग्राउंड हो गया था।इसी बीच गुरुवार को राँची से भागने का प्रयास कर रहा था।बताया जाता है ई रिक्सा से राँची से जा रहा था इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई।उसके बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम तुरन्त भेजा।जिसे ओरमांझी इलाके से दबोचा है।हालांकि पुलिस की ओर से अभी पुष्टि नहीं हुई है।आरोपी से पूछताछ जारी है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी मृतक के पड़ोसी बताया जा रहा है।जिसका नाम गौरव बताया जा रहा है।पुलिस पूछताछ कर हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का भूपल साहू के साथ एक मामूली सा विवाद चल रहा था।विवाद की वजह से ही आरोपी बीते गुरुवार की देर शाम भूपल साहू की जूता दुकान में पहुँचा और चाकू से गला काट कर उनकी हत्या की दी और मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी
भूपल साहू के हत्या के आरोपी की पहचान होने के बाद उसके गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने एक विशेष टीम गठित किया था।टीम राजधानी के अलावा कुछ दूसरे शहर में भी तबातोड़ छापेमारी कर रही थी।
बता दें राँची के पंडरा इलाके में अपराधियों ने 43 वर्षीय भूपल साहू की गला काट कर बीते गुरुवार की देर शाम हत्या कर दी थी। गुरुवार की रात गंभीर स्थिति में घायल भूपल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौके पर मौजूद स्थनीय लोगों ने बताया कि विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपने दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे, इसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।भूपल पर अपराधी ने इतने वार किए की दुकान के बाहर की सीढ़ी खून से लाल हो गई। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।स्थनीय लोगो ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह भागने में सफल रहा। चाकू लगने से घायल कारोबारी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने गंभीर रूप से घायल कारोबारी को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए